-20%

Homoeocart Vitals Vigour

Original price was: ₹2,499.00.Current price is: ₹2,000.00.

Quantity

Guarantee Safe Checkout

Description

भारतीय सेक्सोलॉजिस्ट की पहली पसंद हर्बल फार्मुला जो की भारत में निर्मित हुआ है। यह फार्मुला लगभग सभी प्रकार की मानसिक और शारीरिक कारणों से हुई लैंगिक समस्याओं का उपचार है। इस फार्मुले को होमोयोकार्ट विटाल्स द्वारा होमोयोकार्ट विटाल्स विगोर के नाम से लांच किया गया है|

क्या-क्या काम करता है  होमोयोकार्ट विटाल्स विगोर

बाजार में अभी तक उपलब्ध दवाओं की तरह होमोयोकार्ट विटाल्स विगोर न केवल लैंगिक समस्याओं पर काम करता है अपितु समस्त समस्याओं को खत्म करता है। क्योंकि  होमोयोकार्ट विटाल्स टेबलेट एवं ड्राप में अनेक तरह की हर्बल एक्सट्रेक्ट को मिलाकर बनाया गया फार्मुला है। यह मानसिक या शारीरिक कारणों से होने वाली मर्दाना समस्याओं, पुरुषों में तनाव की समस्या (उत्थान कम होना या न होना), समय न लगना (जल्द डिस्चार्ज हो जाना), रुकावट न होना, उन इच्छाओ की कमी, स्टेमिना की कमी, इच्छा शक्ति का अभाव, पुरुष पावर का ह्यस, संबंध बनाने में आत्म विश्वास में कमी, ज्यादा उम्र या डायबिटीज के कारण संबंध बनाने में आई कमजोरी, जोश का न आना, नसों की कमजोरी इत्यादि उन सभी समस्याओं में हर उम्र में कारगर है ! तनाव न आने के कारण छोटापन, शुक्राणु उत्पादन स्थान (अंडकोष) की समस्याओं को दूर करने में सहायक है ! शुक्राणु निर्माण को बढ़ाता है। मुख्यतया यह पुरूषों का स्टेमिना बढ़ाकर पौरूष (मर्दाना ताकत) को बनाए रखने में सहायक होता है जिससे संबंधों का समय बढऩे के साथ-साथ पूर्ण संतुष्टि प्राप्त होती है।

कैसे इस्तेमाल किया जाता है होमोयोकार्ट विटाल्स विगोर ?

होमोयोकार्ट विटाल्स विगोर ड्रॉप १० -१० बूंदे सुबह व शाम करीब ५० से १०० मिलीग्राम पानी अथवा जूस में मिलाकर लें और १५ से २० मिनट बाद १ -१ होमोटोकार्ट वाइटल विगोर टेबलेट लेना चाहिए | अथवा अपने चिकित्सा विशेषज्ञ की सलाह से इसको प्रयोग करें। 

होमोयोकार्ट विटाल्स विगोर टेबलेट एवं ड्रॉप

होमोयोकार्ट विटाल्स विगोर के एक पैक में ३० टेबलेट और ३० मिली ग्राम ड्राप का पैक आता है | होमोटोकार्ट वाइटल विगोर ड्रॉप १० -१० बूंदे सुबह व शाम करीब ५० से १०० मिलीग्राम पानी अथवा जूस में मिलाकर लें और १५ से २० मिनट बाद १ -१ होमोटोकार्ट वाइटल विगोर टेबलेट लेना चाहिए | होमोयोकार्ट विटाल्स विगोर, जिन तत्वों की कमी से समस्या होती है उनकी उनकी कमी को पूरा करता है जो की स्थाई समाधान में सहायक है|

क्या इसके कोई साइड इफेक्ट हैं ?

होमोयोकार्ट विटाल्स विगोर में हर्बल तत्वों मिश्रण है जो किसी प्रकार साइड इफेक्ट नहीं करता। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार इसे उच्च रक्त चाप व मधुमेह के रोगी भी अपनी नियमित दवाओं के साथ ले सकते हैं। इसलिए इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

कुछ दवाइयां इस थ्योरी पर काम करती है कि सेक्स दो टांगों के बीच में होता है जबकि होमोयोकार्ट विटाल्स विगोर थ्योरी पर काम करता है कि सेक्स दिमाग में होता है और वहीं से शुरु होता है। इसी कारण यह डिप्रेशन, एंग्जाइटी व अन्य किसी भी कारण से होने वाली सेक्स समस्याओं व स्टेमिना की कमी को दूर करता है। इससे कोर्स करने वाले व्यक्ति की प्राकृतिक क्षमता जागृत हो जाती है। अमूमन यह शक्तियां हमारी गलत जीवन शैली, सोच आदि के कारण बिगड़ जाती है। होमोयोकार्ट विटाल्स विगोर इसी को ठीक करके पूर्ण रूप से पौरुष प्रदान करता है।

३० दिन के कोर्स में ३० टेबलेट और ३० मिली ग्राम ड्राप है| जिसका मूल्य २४९९ रुपये है लेकिन आप हमारी वेबसाइट से ४९९ रुपये की छूट के साथ यह २००० रुपये में सभी डाक खर्च सहित आप ख़रीद सकते हैं |

 


नोट : जो व्यक्ति अपने लिंग के प्राकृतिक साइज को बढ़ाना चाहते है अथवा केवल लिंग को नेचुरल साइज से भी बड़ा करने हेतु दवा खोज रहे है वे कृपया सम्पर्क